Friday, November 23, 2012

मारा-मारी ...


एक के बाद एक ...
फिर ... एक के बाद एक ...
इस तरह ... 
एक-एक कर ... सब को जाना है !

और ... तथा ... 
सब के, सब लोगों के, हम सब के - 
गड़े धन ... 
तिजोरी में बंद धन ... 

परिजनों के घरों में -
छिपा के रखे सुरक्षित धन ... 
नौकरों के नाम -
इन्वेस्ट किये गए धन ...

मित्रों के कारोबार में लगाए गए -
काले-पीले-नीले-हरे धन ... 
उधार लिए-दिए गए काले-सफ़ेद धन 
यहीं छूट जाना हैं !

जब ... सब ...
यहीं ..... छूट ही जाना है 
फिर ... ये मारा-मारी 
क्यों ? ............... किसलिये ???

No comments: