Saturday, August 6, 2016

जहां 'कृष्ण' है ... वहां 'सुदामा' है ... !

जहां 'गुड' है ... वहां 'मॉर्निंग' है
नहीं तो .. 'गड्डमड्ड' है

जहां 'कृष्ण' है ... वहां 'सुदामा' है
'दोस्ती' है .. 'भाईचारा' है

काजू है .. किशमिश है ..
'मलाईपुआ' है ... 'रबड़ी' है .. 'मिसरी' है

नहीं तो .. 'तीखा' है .. 'खटास' है
'गड्डमड्ड' है ... सब 'गड्डमड्ड' है

जहां .. 'कृष्ण' है ... 'सुदामा' है
वहां .. सब 'गुड' है ... 'गुड मॉर्निंग' है ?

~ श्याम कोरी 'उदय'

No comments: